लिंडसे क्लब द्वारा महालया पर माटीर दुर्गा नृत्य नाटिका का आयोजन
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: बुधवार की शाम महालया के अवसर पर लिन्डसे क्लब एव लाइब्रेरी द्वारा “माटीर दुर्गा” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता उनकी पत्नी मिली दत्ता एव विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर टेक्निकल, बीसीसीएल एम के रमैया एवं उनकी पत्नी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन समारोह में मंच पर लिन्डसे क्लब के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास, पूर्व सचिव डॉ दीपक सेन , देवजानी विश्वास, शर्मिला सिन्हा, अरुण बनर्जी, विकास कांति खां व अन्य उपस्थित थे।
माटिर दुर्गा गीतिनाट्य मे दुर्गा पूजा की कहानी के साथ चंद बुरे लोगों के द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाया गया और समाज द्वारा इसका विरोध भी दर्शाया गया है जो कहीं ना कहीं वर्तमान स्थिति से मेल खाती है।
मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि सहित सभी अतिथियों एवं दर्शकों के द्वारा इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की गयी।
नृत्य नाटिका में छोटे बड़े कलाकार मिलाकर लगभग पचहत्तर कलाकारों ने भाग लिया।
अपने भाषण मे क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज को आईना दिखाने की आवश्यक है।
सचिव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कलाकारो को सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।