लिंडसे क्लब ने पोइला बैसाख पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सम्मानित किया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट 

धनबाद: बांग्ला नवबर्ष 1432 को स्वागत करने के लिए लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा पोइला बैसाख के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। स्थानीय बच्चे और कलाकारों द्वारा नृत्य, गीत और कविता पाठ किया गया। धनबाद के वरिष्ठ एवं युवा तथा बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

आज के इस कार्यक्रम में धनबाद की बेटी मिस इंडिया सेकंड रनर अप अंकिता बनर्जी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ एवं क्लब द्वारा 6 अप्रैल को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी पुरस्कार बीएलबीएल ज्वेलर्स, सरायढेला द्वारा स्पांसर किया गया था। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब के सभी पुरुष एवं महिला सदस्यों का योगदान रहा।

क्लब के अध्यक्ष सिंफर के पूर्व निदेशक अमलेंदु सिन्हा ने बताया कि बांग्ला नव वर्ष पर हम लोगों ने क्लब के तरफ से बांग्ला भाषा सीखना, रविंद्र संगीत चर्चा एवं चित्रकला का क्लास चलाने की तैयारी की है।

लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी के सचिव सलिल विश्वास ने सबको बांग्ला नववर्ष की शुभकामना देते हुए सभी कलाकारों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *