लुबी सर्कुलर रोड में थीम बेस्ड रेस्तरां बटर नान खुला

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद जैसे औधोगिक शहर में जहाँ एक ओर बीसीसीएल, रेलवे, डीजीएमएस, सिंफर जैसी संस्थानें हैं वहीं दूसरी ओर एसएनएमएमसीएच, आईआईटी, बीआईटी सिंदरी, बीबीएमके विश्वविद्यालय जैसी शिक्षण संस्थानों के हजारों हजार स्टूडेंट हैं जिन्हें खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट में जाकर अपने में बदलाव की चाहत होती है। धनबाद भी अब बड़े शहरों की तरह उन शहरों में सुमार होता जा रहा है जहाँ के लोग अपने में बदलाव लाने के लिए अपनी शाम अपने पसंदीदा रेस्तरां में व्यतीत कर लजीज भोजन का लुत्फ़ उठाने के लिए तत्पर हो रहे हैं।


आज ऐसा ही एक रेस्तरां लुबी सर्कुलर रोड में यूनियन क्लब मार्केट में भारत के फिल्मी हस्तियों के लिए मशहूर होटल उमेध पैलेस, जोधपुर के सीनियर हाउस कीपिंग मैनेजर के पद पर कार्य किये हुए धनबाद के रहने वाले श्री कुणाल जायसवाल ने बटर नान नाम से खोला है। धनबाद के लोगों के लिए उनका यह दूसरा रेस्तरां है। इसके पहले उन्होंने कार्मेल स्कूल के बगल पोलीटेक्नीक रोड़ में अरोमा नामक बहुत ही खुबसूरत रेस्तरां खोला है। बटर नान नाम से रेस्तरां के बारे मे कुणाल जायसवाल ने बताया कि धनबाद के युवा पीढ़ी के लिए यह थीम बेस्ड फुड ज्वाइंट है जिन्हें अच्छे लजीज भोजन के अलावे अच्छा माहौल मिलेगा। रेस्तरां का उद्घाटन कुणाल जायसवाल के बड़े पापा श्री सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। उद्घाटन के समय कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *