लोजपा प्रत्याशी ने वोटरों को किया धन्यवाद

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
चुनाव का विश्लेषण कई तरीक़े से किया जा सकता है जीत हार के कई कारण बताए जा सकते हैं लेकिन जिन लोगों ने इतनी बड़ी मात्रा में मुझ जैसे साधारण व्यक्ति के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग कर मुझे सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नेताओं की कतार में ला खड़ा किया,वो सारे लोग धन्यवाद के पात्र हैं।उक्त बातें लोजपा के सूर्यगढा विधानसभा विधायक प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने कजरा बाज़ार स्थित कृता बाबू कम्प्लेक्स के कान्फ्रेंस हॉल में रविवार को आयोजित चुनाव की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।जिसकी अध्यक्षता लोजपा कार्यकर्ता विनोद पासवान ने किया।कार्यक्रम को शिक्षाविद प्रो अंजनीआनंद,पश्चिमी सलेमपुर मुखिया प्रियरंजन सिंह,उपप्रमुख सुजीत कुमार,पँचायत समिति सदस्य शशिभूषण यादव,पूर्व पँचायत समिति सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार बैजू,पैक्स अध्यक्ष सजन सिंह,नुनूलाल बिंद,आशीष पासवान,महेश सिन्हा,महेश महतो,राजकुमार महतो,मनोज यादव,रविन्द्र सिंह,गोरेलाल मण्डल,हरेराम सिंह एवं मृत्युंजय सिंह सहित कई अन्य प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया।आयोजित समीक्षा बैठक में सदानंद दास,प्रदीप कुमार,अशोक सिंह,नुनूलाल पासवान,विनोद बिन्द,अमित बिंद,अजित बिंद,पप्पू यादव,सुनील मण्डल,जितेंद्र यादव,प्रमोद कुमार,परमानन्द मण्डल,सोनू सिंह,रोहित कुमार,रामबालक सिंह,राजेन्द्र कोड़ा, डोमन पासवान सहित लगभग दो सौ कार्यकर्ता शामिल थे।
लोजपा प्रत्याशी के द्वारा उठाए गए उक्त क़दम को लोगों ने भूरी भूरी सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *