ल्हासा मार्केट, चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर नोबेल पुरस्कार सम्मानित दलाई लामा की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तिब्बती शरणार्थी शांति के लिए प्रदत्त नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा की लंबी आयु के लिए प्रति वर्ष पूजा अर्चना करते हैं।
तिब्बती शरणार्थियों के द्वारा लगाये गए ऊनी कपड़ों के बाजार ल्हासा मार्केट, चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर,धनबाद में आज आयोजित एक कार्यक्रम में 1989 को नोबेल पुरस्कार सम्मानित दलाई लामा की लंबी आयु के लिए दीप प्रज्वलित एवं शांति पाठ एवं पूजा अर्चना कर की।
ऊनी कपड़े के स्टाॅल संचालक पूर्व सांसद शेवांग ताषी ने बताया कि तिब्बत दुनिया का अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां मानवाधिकार का सबसे ज्यादा हनन होता है। तिब्बती क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चीनियों की क्रूरता बढ़ती जा रही है। तिब्बतियों के निर्वासन के 65 साल हो चुके हैं। इन 65 वर्षों में दलाई लामा ने तिब्बत की समस्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया। उनके शांति प्रयास को दुनिया ने माना जिसके फलस्वरूप उन्हें 1989 को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया।
धनबाद तिब्बती ऊलेन मार्केट के हेड टामडींग ने बताया कि हम भारत सरकार एवं जनता से अपील करते हैं कि तिब्बत की समस्याओ को शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे प्रयास में अपनी सहभागिता दें और चीन पर दबाव डालें।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में धारग्याल सहित सैकडों महिला एवं पुरुष तिब्बती शरणार्थी उपस्थित थे।