वज्रपात से कजरा में गई दो बालिका व एक बकरी की जान
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले के कजरा थाना अंतर्गत श्री घना गांव निवासी चपसु तांती के दस बर्षीय पुत्री रिमझिम की मौत शुक्रवार को अपराह्न में हुई बारिश के साथ वज्रपात के चपेट में आने से हो गई। वहीं वज्रपात के चपेट में एक बकरी की भी जान चली गई।
श्री किसुन पंचायत के सरपंच पति सुबोध तांती से मिली जानकारी के अनुसार मृतका बालिका गांव से सटे बहियार में बकरी चराने गई थी कि बारिश में वह राजा तालाब के पास पीपल के वृक्ष के नीचे बारिश में भींगने से बचने के लिए छुप गई जहां वज्रपात होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही कजरा के पुनाडीह में मकेश्वर यादव की आठ बर्षिय पुत्री जो बेलदरिया बहियार में अपने धान के बोये बिचड़े के पनपने का मुआइना करने गई थी कि व्रजपात के चपेट में आने से मौत हो गई।
बताते चलें कि इस बर्ष अधिक बारिश होने के साथ अधिक वज्रपात भी होने की संभावना को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। अलवता इसका प्रचार पंचायत स्तर पर नहीं होने से लोगों में जागरूकता की कमी है। जिससे लोग वज्रपात की संभावना में एहतियात बरतने के बजाय पेड़ों के पास छुप जाते हैं,जो घातक सिद्ध होता है।