वरिष्ठ प्रचारक श्रीमान जय कृष्ण यादव उर्फ जालो दा की स्मृति में पीपल पौधे का वृक्षारोपण

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
11 मई 2021, लखीसराय
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 90 वर्षीय वरिष्ठ प्रचारक श्रीमान जय कृष्ण यादव उर्फ जालो दा की स्मृति में लखीसराय नगर परिषद के पुराना बाजार, किऊल नदी किनारे महावीर घाट में R.s.s. के माननीय नगर संघचालक डॉक्टर आर.बी.दास जी के नेतृत्व में देव वृक्ष पीपल एवं फलदार पौधा आम का वृक्षारोपण किया गया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण भारती के संरक्षक एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि महापुरुषों की स्मृति में देव वृक्ष पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़ एवं फलदार पेड़ लगाना चाहिए। गोरखपुर के ददरा गांव में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग स्वराज हिंद पासवान जी उर्फ गल्ला जी को जब कृत्रिम ऑक्सीजन नहीं मिला तो उनके परिजन पीपल के छाव के नीचे खाट पर सुला दिए। केवल 2 घंटे के बाद गिरता ऑक्सीजन स्तर सामान्य हो गया। ग्रामीणों का दावा है कि देव वृक्ष पीपल का ही चमत्कार है। अब उन्हें काढ़ा एवं दवा दिया जा रहा है।
फिलीपींस देश में प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन या स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 10 पेड़ लगाने का कानून बनाया गया है। मेरा विचार है भारत में भी शीघ्र यह कानून लागू हो। तब पर्याप्त प्राकृतिक ऑक्सीजन हम मानव को प्राप्त होगा। आज कृत्रिम ऑक्सीजन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले 68 वर्षों में पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़,नीम के पौधे सरकारी स्तर पर लगाना बंद हो गया है। विदेशी पौधे यूकेलिप्टस, गुलमोहर एवं सजावटी पौधे सरकारी स्तर पर लगाया जाता है। जबकि पीपल 100%, बरगद 80%, नीम 75% कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है। वायुमंडल में अभी CO 2 गैस सोखने की क्षमता कम होने से तापमान बढ़ गया है। परिणाम स्वरूप हिम ग्लेशियर अधिक पिघलने से समुद्र का जलस्तर 1 मीटर बढ़ गया है। भविष्य में जल प्रलय भी हो सकता है। इससे बचने के लिए वृक्षारोपण अभियान सभी मानव को चलाना होगा। अतः कहा गया है
बरगद एक लगाइए, पीपल लगायें पांच।
हर आंगन में तुलसी हो,
यही पुरातन सोच।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके होम्योपैथिक दवा के बारे में जाने

https://youtu.be/eTgUHysw9is
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर संघचालक डॉक्टर आर.बी.दास , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक राम बिलास शांडिल्य, जिला सेवा प्रमुख संतोष कुमार, नगर सेवा प्रमुख बाल्मीकि कुमार, नगर सेवा बस्ती संपर्क प्रमुख रुपेश कुमार, टुनटुन पोद्दार, गौतम पोद्दार, शिव कुमार साह, सौरभ कुमार महावीर पासवान, उदय कुमार रजक, सागर कुमार स्नेही इत्यादि ने भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *