वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर दिशा-निर्देश दिए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन द्वारा मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसएसपी महोदय ने जिले में घटित गंभीर अपराध की समीक्षा की, जिसमें विगत वर्ष के कुल संज्ञेय अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा सहित हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी एवं दुष्कर्म जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिये।

बैठक के दौरान एसएसपी के द्वारा विगत वर्षों के दौरान धनबाद में हुए संवेदनशील अपराधों पर चर्चा की गई, जिसमें हाल के दिनों में घटित संवेदनशील काण्डों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के अलावा विभिन्न थानों में लंबित काण्डों, धनबाद में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधियों पर चर्चा करते हुये हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग व उससे जुड़े अपराधियों के विरुद्ध अभी तक की गई कार्रवाई की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई।

बैठक के दौरान थानों से दर्ज विभिन्न मामलों पर चर्चा करते हुए महोदय ने तय समय सीमा के अंदर सभी कांडो का जल्द निष्पादन करने का निर्देश भी दिया। एसएसपी महोदय ने अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के वर्तमान स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए निर्देश दिया साथ ही साथ ही पूरे जिले में समय और स्थान बदलकर सघन वाहन चेकिंग करते हुये छोटे-मोटे अपराधों पर भी लगाम लगाये जाने का सख्त निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी समेत कई पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी व विभिन्न मामलों से जुड़े अनुसंधानकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *