वरीय पुलिस अधीक्षक ने मासिक समीक्षात्मक बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

धनबाद: समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय  सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन  के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयीl बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित की जाए ।

इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया। महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।

एसएसपी ने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों पर गहनता से समीक्षा करते हुए फरार अपराधियों व सभी गैंगस्टर की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l 

जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए एसएसपी ने साइबर सेल को इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश भी दिया। साइबर अपराध से बचाव हेतु आम जन के बीच जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तामिल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया l

एसएसपी ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मवेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। 

एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध व सडक सुरक्षा के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर देने को कहा l 

समीक्षा बैठक में एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन, एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत माणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविंद सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed