वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय में शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन द्वारा एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक के दौरान एसएसपी ने विभागीय जांच एवं विभागीय कार्रवाई से सम्बन्धित मामलों की समीक्षा करते हुए सीपीएमस के तहत माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट, कुर्की एवं समन को तत्काल तामील करने को कहा।

इसके साथ ही एसएसपी ने थानों में पेंडेंसी कम करने के लिए लंबित कांड की जांच में तेजी लाने व जल्द निष्पादित करने का निर्देश भी दिया। महोदय ने माननीय न्यायालय में ससमय रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा । अवैध शराब के कारोबार पर रोक, मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने के साथ जुआ व लॉटरी के अवैध कारोबार पर सख्ती से प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, वाहनों की जांच करने, यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर अभियान चलाने, साइबर अपराध व महिला एवं बाल सुरक्षा के विषयों पर थाना स्तर पर सभी स्कूल, कॉलेज व रेसिडेंशियल सोसाइटी में पुलिस की पाठशाला के तहत जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।

समीक्षा बैठक में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, निरसा एसडीपीओ श्री रजत माणिक बाखला, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह समेत सभी अंचल निरीक्षक व निरीक्षक स्तर के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *