वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दिए कई निर्देश
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन ने बुधवार की देर रात धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर व मंडल कारा परिसर से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी धनबाद व्यवहार न्यायालय पहुंचे जहां सुरक्षा व्यवस्था का उन्होने जायजा लिया। उन्होने न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर की इंट्री व निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंडल कारा एवं कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए, खासकर मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने तथा पेशी के बाद मंडल कारा वापस पहुंचाने के दौरान बंदियों पर विशेष नजर रखने और बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों पर पैनी निगाह रखने को कहा गयाl उन्होने सुरक्षाकर्मियों को चौबीस घंटे निरंतर वॉच टॉवर से निगरानी रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के मेटल डिटेक्टर से आगंतुकों की तलाशी लेने, परिसर में आने वाले वाहनों की जांच करने, सीसीटीवी के जरिये हर गतिविधि पर निगरानी रखने सम्बन्धित निर्देश भी दिए गए।
उन्होनें होटल रत्न विहार से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक नो पार्किंग जोन घोषित करते हुए सड़क किनारे लगने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।