वर्चुअल संवाद में लोग दिखा रहे दिलचस्पी-गणेश

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
वर्चुअल संवाद में लोग दिखा रहे दिलचस्पी उक्त बातें लोगों के रुझान पर जदयू नेता गणेश ने कहा।
उन्होंने कहा कि
26 जुलाई 2020 को प्रदेश जदयू द्वारा आयोजित सूर्यगढ़ा विधानसभा के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में अरमा पंचायत के वरिष्ठ ने तयता जी रामोतार मंडल जी के आवास पर सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस वर्चुअल संवाद में शामिल हुए और संवाद के मुख्य वक्ता कार्यकर्ताओं की आन बान शान राज्यसभा सांसद सह जदयू राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी ,जहानाबाद सांसद आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी, बिहार सरकार के मंत्री आदरणीय संतोष निराला जी ,बिहार सरकार के मंत्री सह लखीसराय प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री नीरज सिंह जी ,युवा जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा जी ,जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजूम आरा जी इन सभी की बातों को सुना गया।इससे साफ जाहिर होता है कि जनता का रुझान जदयू की ओर है। वही सभी कार्यकर्ताओं ने 2020 फिर से नीतीश के नारों के साथ कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया।
इस वर्चुअल संवाद सम्मेलन में श्री गणेश कुमार,जदयू प्रदेश महासचिव (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ),वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रामोतार मंडल,श्री नंदन मंडल प्रखंड महासचिव,युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रशान्त कुमार,अरमा पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार, cm फैन संजीत कुमार,सुरेंद्र कुमार, अजय कुमार,राजीव कुमार,नागेश्वर मोदी,रंजीत कुमार, विजय मंडल,मंटू राम,सन्तलाल महतो,उचित दास, मोहम्मद इस्लाम,रामदास महतो,रामानंद महतो,घोसपाल महतो,गोरेलाल राम,रामानंद मंडल,शंकर साव,रणधीर कुमार सहित दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता के अलावे अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे। जिन्होंने माना कि विकसित बिहार, नीतीश कुमार की हीं देन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *