वर्षा ने उजाड़ा पारा टीचर का आशियाना
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
जरमुंडी प्रखंड में मानसून के पुनः सक्रिय हो जाने से गरीबों के आशियाने पर आफत आ पड़ी है। रोजी.रोटी की समस्या से परेशान लोगों के लिए लगातार हो रही बारिश अभिशाप बन गया है। ज्ञात रहे कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के सिंहनी गांव में एक गरीब सेवानिवृत्त पारा शिक्षक नरेंद्र राऊत का कच्चा मकान तेज बारिश के चपेट में पड़कर बालू के घरौंदे की तरह धराशाई हो गया। किसी तरह अपने कच्चे पुश्तैनी मकान मे गुजर बसर करने वाले पारा शिक्षक के बेघर हो जाने से परिवार के लोगों का दर्द बरसात के मौसम में दोगुना हो गया है सर ढकने की विकट समस्या परिवार के तमाम लोगों के समक्ष यक्ष प्रश्न बनकर मुंह बाए खड़ा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि लॉकडाउन के परेशानी के आलम में पेट की आग बुझाने की मुसीबत झेलनी पड़ रही थी ऊपर से लगातार हो रही बारिश ने खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर कर दिया है। अतिवृष्टि से घर गिर जाने एवं उससे हुए नुकसान को लेकर पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वही पीड़ितों की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए हैं।