वर्षों से जरमुंडी डाकघर का लिंक फेल होने से ग्राहकों को परेशानी
बासुकीनाथ संवाददाता
जरमुंडी उप डाकघर में हो रही विभागीय लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर 2019 से लगातार इस डाकघर का लिंक फेल रहने से भुगतान और जमा प्रक्रिया सीधे तौर पर बाधित रहा है। इंटरनेट सिस्टम फेल होने के कारण ग्राहकों का प्रत्येक महीने लाखों रुपए का मासिक रेकरिंग डिपॉजिट भी नहीं हो पाता है।जानकारी के मुताबिक लिंक नहीं रहने से डाक अभिकर्ता को ग्राहकों से कलेक्शन किया गया पैसा जमा किए बिना वापस करना पड़ता है तथा खाताधारकों को अपनी जमा पूंजी भी निकालने में काफी कठिनाई होती है। डाकघर में छाई अव्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को किसान विकास पत्र बचत पत्र टीडी डिपॉजिट न तो नया खरीदने पर मिल रहा है न तो पुराने का भुगतान हो पा रहा है। बताया गया कि बीते सात महीने से पोस्टल आर्डर भी डाकघर में नहीं है जिससे दीमक लगी इस सिस्टम पर सवाल करने से एसपीएम परमेश्वर हांसदा तमाम जानकारियां वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में होने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए एएसपी देवघर को कई बार जानकारी दिये जाने के बाबजूद व्यवस्था में सुधार नहीं होने से पीएम की डिजिटल इंडिया के मिशन में केंद्र सरकार संचालित डाक विभाग ही सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।