वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
कहते हैं पुलिस और अपराधी के बीच सांप और नेवले के रिश्ते होते हैं जिसमें दोनों एक दूसरे को मात देने का प्रयास में जुटे होते हैं। यह अलग बात है कि विगत एक सप्ताह से पुलिसिया कार्रवाई के अंतर्गत एक के बाद एक करके कुल तीन नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। जिला पुलिस बल एवं एसटीएफ के सक्रियता से पहला नक्सली पीरी बाजार थाना अंतर्गत टाली कोडासी से,दुसरा क्यूल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रहे हैं नक्सली एवं तीसरा बुधवार की देर रात 2 वर्षों से फरार चल रहे जमुई जिले के बरहट थानांतर्गत मुसहरी तर बिचला टोला निवासी कालेश्वर कोड़ा का 30 वर्षीय पुत्र कारू कोड़ा उर्फ अजीत कोड़ा को ऐ आर जी अभियान दल 6&7 जमालपुर टीम द्वारा कजरा थाने के जंगल से सटे आदिवासी गांव श्री किसुन कोडासी गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। लखीसराय के एस पी सुशील कुमार के अनुसार गिरफ्तार कारु कोड़ा के बिरुद्ध जमुई व लखीसराय जिले के कई थाने में सार्वजनिक स्थलों को क्षतिग्रस्त करने, हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़,आर्मस एक्ट आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं जो बरसों से फरार चल रहा था।जिसे गिरफ्तार कर लखीसराय जेल भेज दिया गया है।