वाईक सवार की अचानक मौत से परिवार पर गिरा कहर

0

डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरी बाजार थाना अंतर्गत बसौनी गांव निवासी जगत प्रसाद महतो के 50 वर्षीय पुत्र बबलू महतो की मौत अचानक बाइक से गिरने के बाद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू पीरी बाजार से अपने घर बाइक पर सवार हो बस सोने जा रहा था की इंडेन गैस एजेंसी के पास अचानक उसका मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया और वह सड़क पर गिर गया। वही आसपास ओम तोड़ रहे लोगों ने जब देखा तो उसे उठाकर घर वालों को सूचना दिया। जिसे आनन-फानन में धरहरा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बबलू के असामयिक मृत्यु होने पर जहां लोगों में गम व आश्चर्य है वही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और उनका रोते-रोते बुरा हाल हो गया। बबलू एक किसान का बेटा था और खेती-बाड़ी में पिता के साथ साथ बंटाता था। वहीं उसके निधन से एक बुढ़े बाप से पुत्र का साया उठ गया साथ ही अपने पीछे बबलू दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं जिसकी लालन-पालन, पढ़ाई व शादी आदि की भी चिंता से सोच सोचकर परिवार को रो रोकर बुरा हाल है। वहीं सुचना पाकर पीरीबाजार के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *