वापस लौटे 942 श्रमिकों का बुघवार को बनाया गया मनरेगा के तहत जॉब कार्ड
अब तक 34136 श्रमिकों को बनाया गया है जॉब कार्ड
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद जिले में लौटे 34136 श्रमिकों का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाया गया है।
इस संबंध में उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा ने बताया कि वापस लौटे 34136 श्रमिकों का अबतक जॉब कार्ड बनाया गया है। जिसमें बाघमारा प्रखंड में 5182, बलियापुर में 2922, धनबाद में 1187, एग्यारकुंड में 1126, गोविंदपुर में 5475, कालियासोल में 4225, निरसा में 4307, पूर्वी टुंडी में 1764, तोपचांची में 4218 तथा टुंडी प्रखंड में 3730 श्रमिकों का जॉब कार्ड बनाया गया है।
निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संजय कुमार भगत ने बताया कि बाहर से लौटे श्रमिकों का जॉब कार्ड बनाने के दो दिवसीय अभियान के प्रथम दिन 942 जॉब कार्ड बनाए गए। इसमें बाघमारा में 170, बलियापुर में 85, धनबाद में 137, एग्यारकुंड में 138, गोविंदपुर में 62, कलियासोल में 40, निरसा में 64, पूर्वी टुंडी में 6, तोपचांची में 154 तथा टुंडी प्रखंड में 86 लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया है।