वार्ड नंबर 21 के शिवपुरी मुहल्ले में बिजली पोल लगाने के लिए रूपये की मांग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के वार्ड संख्या 21 के बारामुडी के शिवपुरी कालोनी के लोगों को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए कंक्रीट पोल की जगह बांस और बल्ली के सहारे लगभग तीस घरों को बिजली दी जा रही है। वहां दो हजार फीट तक तारों को जानलेवा स्थिति में रखकर बिजली सप्लाई की जा रही है।का बुरा हाल है। शिवपुरी कॉलोनी में लगभग तीस घर है। लोगों का कहना है कि पोल लगानेवाली एजेन्सी गोपी कृष्णा का साइट इनचार्ज बीस पोल लगाने के लिए लाखों रुपयों की मांग कर रहे हैं जबकि हर उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल का भुगतान प्रति महीने किया जाता है। आज इस बात को लेकर आजसू महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने कहा है कि अगर कंक्रीट पोल नहीं लगाया जायेगा तो आजसू पार्टी बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन किया जायेगा।उन्होने पदाधिकारियों से पैसा मांगने वाली एजेंसी गोपी कृष्णा को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की है। वहीं आजसू पार्टी के नेता श्री संतोष कुशवाहा ने कहा कि अगर एक महीने के भीतर मोहल्ला में पोल नहीं लगाया गया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा। श्री पप्पू सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर 21 के मुहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़कों एवं नालियों की भी जर्जर स्थिति है।