वार्ड पार्षद ने किया लाभुकों के बीच कंबल का वितरण

0

गोडडा कार्यालय

जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए वार्ड नंबर 8 की पार्षद पिंकी देवी ने आज दिव्यांग बुजुर्ग एवं गरीबी रेखा से नीचे गुजर.बसर करने वालों के बीच कंबल का वितरण किया। मिली जानकारी के अनुसार कंबल की उपलब्धता नहीं होने की वजह से आवश्यकतानुसार कंबल का वितरण नहीं किया जा सका जिससे जरूरतमंद लाभ से वंचित रह गए। वितरण के दौरान वंचित रहने वाले लाभुकों ने मौके पर मौजूद पार्षदों से पिछले वर्ष भी कंबल नहीं देने का आरोप लगाया। वार्ड पार्षद ने बताया कि नगर परिषद से मात्र 60 कंबल वितरण के लिए दिया गया है जबकि लाभुकों की संख्या लगभग 200 के आसपास है। बताया कि कंबल के अपर्याप्त रहने के कारण अधिकतर लाभुक इस लाभ से वंचित हो गए । पार्षद ने बताया कि पिछले वर्ष नगरपालिका कार्यालय से कंबल के गायब होने के कारण किसी भी पार्षदों को कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे कंबल का वितरण नहीं किया जा सका था। बताया कि इस संबंध में ततकालिन उपायुक्त किरण पासी तक शिकायत भी पार्षदों द्वारा की गई थी लेकिन इस मामले पर आज तक ना तो जांच हुई न तो इस संबंध में पार्षदों को कोई रिपोर्ट दिया गया । बताया कि इस वर्ष भी नगर परिषद द्वारा, कई वार्डों में मात्र 30 कंबल उपलब्ध कराया गया है जिससे जरूरतमंद इस कड़ाके की ठंड में सरकार से मिलने वाले लाभ से वंचित रह गये हैं। मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया, गप्पू सिन्हा, अनिल मेहतर, मणि कुमार, पप्पू कुमार, कृष्णा कुमार आदि ने भी कंबल का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *