विद्युत ट्रांसफार्मर के बदलने की मांग
गोडडा कार्यालय
बसंतराय प्रखंड के बेलडीहा पंचायत के चेगई गांव में पिछले डेढ़ ताह से विद्युत ट्रांसफरमर के जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं बाबजूद आज तक किसी भी राजनितिक दल के नेता और जनप्रतिनिधि द्वारा उनकी सूधि नहीं लिये जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से स्थिति की जानकारी देकर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई लेकिन बताया गया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की मांग को अनसुनी कर दी गई। ग्रामीणों में मोहम्मद इमरान, मोहम्मद खुर्शीद,मो0 मुबारक, करीम, भूलेश्वर अहमद, मोहम्मद मुन्ना सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने हेतु महागामा के विद्युत अभियंता को आवेदन दिए जाने के साथ ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध भी किया गया लेकिन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की मांग पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जनप्रतिनिधि से लेकर पंचायत के मुखिया तक को जानकारी दी गई लेकिन ग्रामीणों की इस मांग को अनसुनी कर दी गई परिणाम स्वरूप ग्रामीणों ने बैठक कर आगामी पंचायत चुनाव में संबंधित मुखिया को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है लेकिन अधिक लोड बढ़ने के कारण लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है वहीं इस उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।