विधिक सशक्तिकरण शिविर में 675 लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

0

आजादी का अमृत महोत्सव

200 महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जेएसएलपीएस के तरफ से मिला 15 लाख का चेक

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर बलियापुर प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायधीश सह सचिव निताशा बारला ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिले मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज बलियापुर प्रखंड कार्यालय में 675 लाभुकों के बीच विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि बलियापुर में 200 महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जेएसएलपीएस के तरफ से 15 लाख का चेक दिया गया। 303 लोगों को श्रम विभाग के तरफ से सेफ्टी किट, लाभुकों को तीन लाख तीन हजार का चेक दिया गया, 10 शत प्रतिशत दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 15 लाभुकों को पीएम आवास योजना, 10 वृद्धा पेंशन, 12 दिव्यांग पेंशन, 25 श्रम कार्ड, 26 श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड, 60 को श्रम एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से पैंट – शर्ट साड़ी, 10 किसान क्रेडिट कार्ड, 05 उज्ज्वला योजना आदि लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

इसी क्रम में कुसमाटांड़ पंचायत भवन में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 07 लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया गया। साथ ही बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय मिश्रित भवन एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर में 60-60 छात्र- छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता के नेतृत्व में निबंध, चित्रांकन एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 5 – 5 मेधावी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमराज चौहान, रिमांड अधिवक्ता सुधीर सिन्हा, बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार, बीएएचओ डॉक्टर समीर कुमार मंडल, बलियापुर प्रखंड के सभी कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिका एवं डालसा सहायक सौरभ सरकार, अरुण कुमार, राजेश कुमार सिंह, पीएलवी डिपेंटी कुमारी गुप्ता, बसंत द्विवेदी, जय किशोर शर्मा एवं जिला प्रशासन के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *