विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नये भवन में वास्तु पूजन

0
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के भेलाटांड़ स्थित नवीनतम एवं स्थाई शैक्षणिक भवन में शनिवार को भारतीय संस्कृति एवं विधि विधान के साथ वास्तु पूजा अर्चना किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुखदेव भोई उनकी धर्मपत्नी मनोरमा दास ने विधिवत पूजा अर्चना की। पूजन के पश्चात सभी क्लास रूम में अक्षत एवं शांति जल का छिड़काव कर शुद्धिकरण किया गया ताकि विश्वविद्यालय के साथ-साथ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों का कल्याण हो।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्यारह कॉलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण आमंत्रित थे।
कुलपति डॉ सुखदेव भोई ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को राज्यपाल व कुलाधिपति डाॅ सी पी राधाकृष्णन विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस में धनबाद आ रहे हैं। उद्घाटन के पश्चात पीजी का क्लास प्रारंभ हो जाएगा, फिर धीरे-धीरे सभी विभागों को यहां स्थानांतरित किया जाएगा।
इस विशेष पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजिस्ट्रार डॉ सुधीनता सिन्हा, फाइनेंसियल एडवाइजर संजय कुमार वर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ अशोक कुमार माजी, फाइनेंशियल ऑफिसर डॉ मुनमुन शरण, एक्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, चेयर पर्सन ऐडमिशन सेल डॉ नविता गुप्ता , नोडल ऑफिसर डॉ सत्यम चटर्जी, कोऑर्डिनेट डाॅ हिमांशु शेखर चौधरी , ऑफिसर इंचार्ज प्रमोशन सेल डॉ इंद्रजीत कुमार, अजय कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ऑफिसर इंचार्ज शैक्षणिक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार मो रिजवान अहमद सहित सभी कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *