विभागीय लापरवाही के कारण समाजसेवी ने बनाया एप्रोच पथ
गोड्डा कार्यालय
महागामा प्रखंड के महुआरा कमरगामा पथ निर्माण कार्य में आरईओ विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने से लोगों में भारी आक्रोश होने का समाचार मिला है। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त पथ में पिछले 6 माह से सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है फलस्वरूप उक्त गड्ढे में दर्जनों मवेशी और आदमी चोटिल हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि पथ निर्माण में लगे संबंधित ठेकेदार और विभागीय उदासीनता के कारण कछुआ गति से काम किए जाने से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर स्वयं से एप्रोच पथ का निर्माण कराया है जिससे उक्त रास्ते पर चलने वाले लोगों के अलावे माल मवेशी को भी राहत मिली है । मालूम हो कि जिले में विभिन्न जगहों पर आरईओ विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है । बताया जाता है की प्रायः जगहों पर मूल ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किए जाने से कार्य अधूरे पड़े हैं । फिलहाल सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा महूआरा कमरगामा पथ में स्वयं से एप्रोच पथ के निर्माण कराए जाने के बाद संबंधित ठेकेदार द्वारा आज से अपनी गतिविधि दोबारा शुरू किए जाने की सूचना मिली है।