विभिन्न व्यवसाय के खुलने न देने के आदेश का विरोध
मनीष रंजन की रिपोर्ट
केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार झारखंड सरकार ने भी आज से कुछ-कुछ दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। हालांकि केंद्र सरकार ने सभी तरह की दुकानों को खोलने का आदेश दिया लेकिन झारखंड सरकार ने कई तरह के व्यवसाय से संबंधित दुकानों को इससे वंचित रखा है । उस में मुख्य रूप से कपड़े की दुकान जूते की दुकान ,कॉस्मेटिक की दुकान, गिफ्ट की दुकान, फर्नीशिंग पर्दे की दुकानें शामिल हैं । इस लाॅकडाउन पीरियड के बाद जिन दुकानों को खुलने का आदेश नहीं दिया गया है वह लोग पिछले 70 दिनों से लॉकडाउन पीरियड में प्रवासी मजदूरों गरीबों एवं राहगीरों को कच्चे-पके अनाज मुहैया कराने के लिए सबसे ज्यादा सर्किय थे। सरकार द्वारा जारी आदेश में जिस चीज की दुकानों के खोलने का आदेश नहीं है उसके विरोध के स्वर उठने लगे हैं । धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ,पार्क मार्केट हीरापुर के सचिव श्री विनोद अग्रवाल ने कहा है की शहर में रिक्शे और टेंपो के परिचालन की छूट दे दी गई है लेकिन सभी तरह की दुकानों को खोलने का आदेश नहीं है। महिलाओं के श्रृंगार प्रसाधन सहित ऐसी कई चीजें हैं जो पिछले 70 दिनों से लोगों को उपलब्ध नहीं हुआ है । अतः प्रशासन से आग्रह है की बाकी बचे हुए दुकानों को जल्द से जल्द खोलने का आदेश दें। अगर जल्द से जल्द निर्णय नहीं लिया जाता है तो सभी दुकानदार अपना विरोध दर्ज कराएंगे ।