होम विशेष कार्यपालक पदाधिकारी ने जनता दरबार आयोजित कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया AnantSoch February 10, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टविशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, बकाए वेतन, जमीन बंदोबस्ती की मांग, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आए।इस दौरान शहीद सीआरपीएफ के कमांडेंट हीरा कुमार झा की पत्नी बीनू झा ने कृषि योग्य जमीन आवंटन के संबंध में एक आवेदन दिया। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संकल्प के अनुसार शहीद के आश्रितों को 12.5 डिसमिल भूमि आवास के लिए एवं 5 एकड़ भूमि कृषि के लिए देने का प्रावधान है। लेकिन उन्हें कृषि योग्य भूमि मात्र 3 एकड़ ही मिली है। उन्होंने विशेष कार्य पदाधिकारी से और 2 एकड़ भूमि आवंटन की मांग की।इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी ने आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। Continue Reading Previous पहले दिन जिले भर में 2.14 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा दी गईNext लर्न एन फन स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया More Stories होम किन्नरों ने मटकुरिया चेकपोस्ट से शक्ति मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली, मंदिर कमिटी को घंटा दान किया गया AnantSoch January 7, 2025 0 होम सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया AnantSoch January 7, 2025 0 होम खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के 124 वें स्थापना दिवस पर खान सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया AnantSoch January 7, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website