विश्व दिव्यांगता सप्ताह के समापन पर इस्कॉन की टीम एवं विधायक राज सिन्हा ने शिरकत कर बच्चों की हौसलाअफजाई की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आज दिनांक 07-12-2024 को विश्व दिव्यांगता सप्ताह का समापन दिव्यांग स्कूल पहला कदम स्कूल, जगजीवन नगर में हुआ। इस अवसर पर इस्कॉन धनबाद के श्री श्री विष्वजीत प्रभु, श्री जितेश प्रभु, श्री अंकित प्रभु, श्री अभय प्रभु, श्री राजीव प्रभु एवं अन्य प्रभु जी के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों के बीच एक भव्य हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कीर्तन में बच्चों ने उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया जो आयोजन को और भी विशेष बना गया।
स्कूल की संचालिका सह सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में इस्कॉन, धनबाद द्वारा दिव्यांग बच्चों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। महाप्रसाद का यह वितरण बच्चों के लिए एक आशीर्वाद था जिसने उनके चेहरे पर प्रसन्नता और संतुष्टि की लहर ला दी। यह आयोजन दिव्यांगजनों के प्रति समाज की संवेदनशीलता और उनके लिए प्यार और सम्मान की भावना को प्रदर्शित करने वाला था।
इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा उपस्थित रहे। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके साहस और समर्पण की सराहना की। श्री सिन्हा ने कहा कि हमारे समाज का कर्तव्य है कि हम दिव्यांगजनों को समान अवसर दें और उन्हें अपने समाज का पूर्ण सदस्य महसूस कराएं।
कार्यक्रम की समाप्ति पर पहला कदम स्कूल की सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल ने दिव्यांगता सप्ताह के समापन पर कहा कि दिव्यांगता को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें उनकी क्षमता को समझते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर देने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर बच्चों ने न सिर्फ कीर्तन में भाग लिया बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के अंदर आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता को भी प्रोत्साहित किया गया।