विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जगजीवन नगर में इंडिया थेरैपी सेंटर का उद्घाटन

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद मे डॉक्टर कॉलोनी जगजीवन नगर,प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के सामने आज दिनांक 03-12-2024 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर इंडिया थेरेपी सेंटर का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई जिसमे मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती अनिता कुजुर, जिला सीपीओ साधना कुमारी डॉ उमेंद्र कुमार, डॉ हसन अंसारी, डॉ अलका चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी पूजा रानी,सुलेखा कुमारी और विशेषज्ञ आभाश कुमार (ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट), बृजेश कुमार (स्पीच थेरेपिस्ट) और अंशु गिरी (फिजियोथेरेपिस्ट), पहला कदम दिव्यांग स्कूल की संचालिका सह सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, पिंकी शर्मा, कौशल अग्रवाल आदि शामिल थे।

इंडिया थेरेपी सेंटर के प्रतिनिधि प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि यह केंद्र धनबाद में पहली बार दिव्यांग बच्चों और वयस्कों को एक ही छत के नीचे विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा। इनमें स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथेरेपी, बिहेवियर थेरेपी, स्पेशल एजुकेशन, वोकेशनल ट्रेनिंग, एक्वा थेरेपी, प्ले थेरेपी, आर्ट और क्राफ्ट थेरेपी और काउंसलिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं।

प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि केंद्र का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दिव्यांग बच्चा किसी भी थेरेपी से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इंडिया थेरेपी सेंटर दिव्यांग व्यक्तियों को उनके विकास और स्वावलंबन में सहायता प्रदान करेगा। यह पहल दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के लिए वरदान साबित होगी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *