विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किशोरी क्लब द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन
गोड्डा कार्यालय
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पथरगामा प्रखंड स्थित किशोरी क्लब पिपरा के अध्यक्ष गायत्री कुमारी के अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया।मौके को संबोधित करते हुए गायत्री कुमारी ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण से बुरी तरह से जूझ रहा है।पर्यावरण इस कदर प्रदूषित हो चुका है कि न तो समय पर वर्षा होती है और ना ही जलवायु का परिवर्तन होता है।यहां तक कि मानसून भी समय पर नहीं आ पाता है।पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई भी इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार है।हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना ही नहीं चाहिए बल्कि इसकी रक्षा भी करनी चाहिए।सभी को आज एक शपथ लेने की जरूरत है कि अपने प्रत्येक जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएंगे।मौके पर नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के दीपक कुमार दास, युवा क्लब के वीरेंद्र कुमार महतो, सहित जूली कुमारी, मनीषा कुमारी, मनसा कुमारी ,पार्वती कुमारी, राज रानी कुमारी ,मिहीर, आनंद आदि मौजूद थे।