विश्व पर्यावरण दिवस पर धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के द्वारा चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपण
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर चिल्ड्रेन पार्क को हरियाली प्रदान करने को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने की अपील की। धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से कुल बीस फल देने वाले वृक्ष लगाए गए जिसमें जामुन, कटहल,पीपल एवं वट वृक्ष आदि थे। सबसे पहले फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका एवं जिटा के महासचिव श्री राजीव शर्मा ने वृक्ष लगाया। तत्पश्चात धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, संरक्षक श्री अशोक भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष श्री विनोद भाटिया, सह-सचिव श्री राजेश साव, कार्यकारिणी सदस्य श्री चंदन मोइत्रा, मो नईम एवं सदस्य श्री लालबाबू साव, श्री प्रवीण वर्णवाल, श्री सुशांत माजी एवं श्री विनय सिंह सहित कई लोगों ने वृक्षारोपण किया। धनबाद जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स की इकाईयों में धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर ने ही अपने क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है।