विश्व पर्यावरण दिवस 05-06-2021 को जीटा द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में जिस प्राकृतिक चीज की कमी की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने की वजह से हुई है। पूरे देश में सड़कों एवं अट्टालिकाओं के निर्माण की वजह से वृक्षों की कमी हो गयी और उसके निर्माण के बाद बहुत कम वृक्षारोपण होती है। फलस्वरूप आज हमें सिर्फ ऑक्सीजन की कमी की वजह से हजारों हजार लोगों के मौत का मंज़र देखना पड़ा।
कल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को संकल्पित होकर एक एक पेड़ के पौधे के लगाने की जरूरत है। इसी सिलसिले में झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 05-06-2021 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जीटा के महासचिव श्री राजीव शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया, गोविंदपुर में दिन के 11.30 बजे एवं चिरकुंडा बाज़ार में दिन के 1.00 बजे की जायेगी जिसमें वृक्षारोपण किया जायेगा। श्री राजीव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि आप भी अपने प्रतिष्ठान अथवा घर में पेड़ लगाएं और पर्यावरण बचाएं एवं आसपास के सभी लोगों को एक संदेश दें।
उन्होने सभी लोगों से कोविड19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यक्रम करने की अपील की है।