विश्व फोटोग्राफी दिवस पर धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट तथा सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को मास्क वितरण

0

धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन विगत कई वर्षों से विश्व फोटोग्राफी दिवस पर हर साल कुछ न कुछ आयोजन करता आ रहा है। इस साल कोविड-19 के कारण फोटो एग्जिबिशन के बजाय ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया। प्रतियोगिता चार वर्गों – वेडिंग, नेचर,जर्नलिज्म तथा मोबाइल क्लिक थी। देश के हर कोने से पटना, गुजरात, महाराष्ट्र, कोलकाता, उड़ीसा, कर्नाटक इत्यादि के साथ झारखण्ड के लगभग सभी जिलों एवं धनबाद के प्रतिभागियों के कुल 1248 फोटो प्रतियोगिता में आए जिसका परिणाम तीन अनुभवी जजों श्री अनूप गुहा जी (कोलकाता),श्री वीरेन पटनायक जी (उड़ीसा) तथा श्री देशकल्याण चौधुरी (कोलकाता) के द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा।
परिणाम आज शाम को ही घोषित किया जाना था लेकिन एक प्रमुख जज श्री अनूप गुहा जी के अस्वस्थ होने के कारण परिणाम कुछ दिनों के लिए स्थगित दिया गया है। उनके स्वस्थ होते ही परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके अलावा एसोसिएशन ने बैंक मोड़ से लेकर सरायढेला तक कोविड -19 के प्रभाव को देखते हुए सभी आमजनों में मास्क वितरण किया तथा लोगों में जागरूकता लाने के लिए संदेशप्रद पंपलेट का भी वितरण किया गया। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उनके उपायों पर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, सचिव मनीष शाह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष अभिजीत भट्टाचार्य, सुभाष सरावगी, मीडिया प्रभारी रिपुदमन झा,चंदन पाल, मंतोष लाल, आकाश भारद्वाज, अशोक प्रधान, अभिजीत गोराई, शुभम, विवेक, संजीव मित्रा, पुरुषोत्तम तथा एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed