विश्व मधुमेह दिवस पर दाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

विश्व मधुमेह दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित धनबाद: 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में संवाददाता सम्मेलन में धनबाद एक्शन ग्रुप के संयोजक डॉ एन के सिंह एवं चेयरमैन (RSSDI) आर एस एस डी आई झारखंड चैप्टर एवं नेशनल एक्सक्यूटिव ( रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी इन डायबिटीज इन इंडिया) ने बताया कि 2022 में मधुमेह के इलाज में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है ऐसा कुछ नए शोधों के आने के बाद हुआ है ।भारत में कम उम्र के लोगों में बड़ी तेजी से डायबिटीज बढ़ रहा है जिसका मुख्य कारण इंसुलिन की नाकामी जो कि गलत खानपान , प्रदूषण से संबंधित फैक्टर्स, शारीरिक श्रम की कमी है ,ज्यादा देर रात में जगने और देर से रात्रि में खाना खाने से भी डायबिटीज होने का एक कारण बन जाता है। आवश्यकता इस बात की है की स्कूलों में बच्चों को जो अच्छे भोज्य पदार्थ हैं उन को बार-बार बताया जाए और स्कूलों में एक ङघंटे कसरत में दिया जाए ।

मधुमेह को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे जो निम्न प्रकार से है।

12 नवंबर ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमेह जांच शिविर,कोरंगा बस्ती
13 नवंबर शहरी क्षेत्रों में मधुमेह जांच शिविर
14 नवंबर डायबिटीज रन, सिटी सेंटर धनबाद से रणधीर वर्मा चौक एवं हेल्दी ब्रेकफास्ट प्रोग्राम 9.30 AM , गांधी सेवा सदन मे दोपहर 2:00 से ब्लू बैलून कार्यक्रम श्रमिक चौक मे धनबाद।
16 नवंबर स्कूलों में डायबिटीज जागरूकता अभियानप्रेस वार्ता में दाग प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा लीना सिंह, रमेश गांधी, प्रेसिडेंट दाग ,सचिव धीरज, पूर्व प्रेसिडेंट रवि श्रीवास्तव, श्री अजीत कुमार , श्री मुकेश झा, श्री वीरेंद्र सोनी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *