विश्व योग दिवस पर अपने घरों में योग करने का निर्देश -उपायुक्त
गोड्डा कार्यालय
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर इस वर्ष 21 जून को ऑनलाइन योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। विश्व योग दिवस को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं तथा इस वर्ष घर से योग. परिवार के साथ योग का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। उपर्युक्त जानकारी उपायुक्त किरण पासी ने आज देते हुये बताया कि योग मन, आत्मा और शरीर को जोड़ता है और हमें सकरात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए हमें घर से योग परिवार के साथ योग की पालन करना है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है लेकिन वैश्विक महामारी कोविड.19 के संक्रमण से बचाव को लेकर इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन वेबसाइट लिंक के माध्यम से किया जायेगा।ं उन्होंने जिलावासियों से अपील कर कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला वासियों को घर पर परिवार के साथ योग अभ्यास करना चाहिए।