विश्व योग दिवस पर आयुष फाउंडेशन ने बच्चों के लिए बिरसा मुंडा पार्क में योग शिविर लगाया

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21-06-2022 को मनाने के लिए देश भर में सभी संस्थानों ने अपने अपने स्तर से मनाया। आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन,धनबाद ने बिरसा मुंडा पार्क में योग शिविर का आयोजन किया जिसमें केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने योग किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में नीतू तिवारी एवं विजय कुमार ने बच्चो को योग कराया। आयुष फाउंडेशन, धनबाद की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को बताया कि बिरसा मुंडा पार्क में अहले सुबह ही केंद्रीय विद्यालय धनबाद एक और दो तथा बोकारो, मैथन के बच्चो ने योग शिविर में भाग लिया। इस दौरान बच्चो को गरुड़ासन, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती सहित अन्य आसान सिखाए गए। उन्होंने बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत रखने के लिए योग करने की जरूरत है। बच्चों में एकाग्रता के लिए योग रामबाण की तरह कार्य करता है।इस अवसर पर आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी श्रीमती नीतू तिवारी, आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा, शिक्षक श्री विजय कुमार ,श्री राजीव रंजन सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अल्बिना लकड़ा ने प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।