विष्णु दयाल चौहान के राशन कार्ड में जुड़ा 6 वर्षीय बच्ची एवं परिवार के अन्य सदस्यों का नाम

0

जनता दरबार में वार्ड 8 के विष्णु दयाल चौहान भी पहुंचे। उन्होंने उनकी 6 वर्षीय पुत्री तथा परिवार के अन्य सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने की विनती की। इस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर को निर्देशित किया। श्री ठाकुर ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया। श्री विष्णु की छह वर्षीय बच्ची आग से बुरी तरह से झुलसी हुई है। पैसे का अभाव में पिता उसका इलाज भी नहीं करा पा रहे थे। अब राशन कार्ड बन जाने के बाद बच्ची का आयुष्मान भारत कार्ड भी बन जाएगा और वह किसी भी अस्पताल में बच्ची का बेहतरीन इलाज करा सकेंगे।

जनता दरबार में सिमलडीह के सतीनाथ चक्रवर्ती, मूनीडीह के अजय कुमार पासवान, सरला देवी, मोहम्मद शोएब अख्तर, गोधर के ठाकुर महतो एवं राजू महतो सहित अन्य लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त को बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *