वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्देश
गोडडा कार्यालय
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश नेे संयुक्त रूप विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी को बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु धारा 144 लागू है ऐसी स्थिती में लोगों को बकरीद का पर्व अपने-अपने घरों में शांति और सदभावपूर्ण तरीके से मनाने हेतु सभी आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया।मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक ने बकरीद पर्व के मौके पर विधि व्यवस्था के संदर्भ में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिये सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण करें ताकि असमाजिक तत्वों पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र मंे फ्लेग मार्च करने तथा माईकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर बसंतराय ,मेहरमा ,पथरगामा, पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में विशेष चैकसी बरतने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त श्रीमती अंजली यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गोडडा एवं महागामा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।