वृक्षारोपण, नदी चौपाल, तटों एवं घाटों पर रंगोली सहित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
गंगा उत्सव 2020 : प्रथम दिन
केंद्र प्रायोजित योजना नमामि गंगे के तहत 2 नवंबर से 4 नवंबर 2020 तक जिले में गंगा उत्सव मनाया जा रहा है।
गंगा उत्सव के तहत आज बाघमारा, बलियापुर, धनबाद, एग्यारकुंड, गोविंदपुर, कालियासोल, निरसा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, टुंडी एवं झरिया में कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गंगा उत्सव के नोडल पदाधिकारी, निदेशक, एनईपी, श्रीमती इंदु रानी ने बताया कि आज विभिन्न प्रखंडों में भजन कीर्तन, श्रमदान से स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नदी चौपाल, तटों एवं घाटों पर रंगोली कार्यक्रम, निबंध-चित्रकला-स्लोगन प्रतियोगिता, गंगा स्वच्छता शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरुकता कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री उदय रजक सहित अन्य पदाधिकारियों ने बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस कार्यक्रम में आम जनता, प्रखंड एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि, सखी मंडल की दीदीयां तथा सभी प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
निदेशक एनईपी ने बताया कि 4 नवंबर 2020 को डीआरडीए के सभागार में समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।