वृद्धा को मारपीट कर किया जख्मी
गोडडा कार्यालय
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को डायन होने के आरोप में उसके ही परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिये जाने के मामले में पुलिय द्वारा संज्ञान नहीं लिये जाने पर परिजनों ने पुलिय के प्रति आक्रोश जताया है। बताया है कि मारपीट के संबंध में स्थानीय थाना में मामले की जानकारी दिये जाने के बाद पुलिस द्वारा मामले पर संज्ञान नहीं दिए जाने से पीड़ित महिला के परिजनों में पुलिस के प्रति क्षोभ व्याप्त है। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना उसके सौतेले बेटे द्वारा डायन होने तथा पारिवारिक विवाद में की गई है । बताया गया है कि उक्त बुद्ध महिला को बुरी तरह पिटाई किए जाने के बाद इलाज हेतु गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी वार्ड पार्षद है तथा आरोपी पर पीएम आवास और शौचालय निर्माण में कमीशन खोरी करने के मामले में स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है लेकिन पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान नहीं लिया जाने के कारण पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।