वेंडिंग जोन में ग्राहकों के नहीं आने से विक्रेताओं को नुकसान, नगर निगम फुटपाथ दुकानदारों पर सख्ती करेगी
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से धनबाद के कोहिनूर मैदान में ₹1,88,00000( एक करोड अठ्ठास्सी लाख) की लागत से वेडिंग जोन का निर्माण करवाया गया पर जिस उद्देश्य से निर्माण करवाया गया वह शायद ही पुरा हो। दुकानदारों को दुकानें तो आवंटित कर दी ग्ई है पर ग्राहक नहीं पहुंचने की वजह से दुकानदार वेडिंग जोन को छोड़कर फुटपाथ पर ही कब्जा जमाए हुए हैं। यही हाल शहर के झरिया बनियाहीर का भी है। दुकानदार वेडिंग जोन छोड़कर सड़क पर ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । जब इस ममले पर दुकानदारों की राय पुछी ग्ई। तो उनका कहना है कि ज्यादातर दुकान सड़क किनारे रहने से ग्राहक यहां नहीं पहुंचते हैं। जब तक नगर निगम कड़ाई नहीं करेगा तब तक संभव नहीं है। सात दिनों में इक्का दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहें हैं। सबसे ज्यादा हरी सब्जी और फल बिक्रेता को दिक्कत हो रही है। कुछ महिलाएं जो की यहां पर दुकान लगा रही है उन्हें अपने घर से आने जाने के किराया भर भी पैसे नहीं कमा पा रहीं हैं । हलांकी दुकानदारों को बसाने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त कंचन कुमारी ने बतलाया कि फुटपाथ दुकानदारों को बसाने को लेकर 192 दुकान बनाए गए हैं जिसमें 156 लोगों को आवंटन किया जा चुका है पर सड़क किनारे दुकान लगा रहे दुकानदार वेडिंग जोन में नहीं आ रहे जिसको लेकर नगर निगम शहर के हीरापुर हटिया रोड ,पुलिस लाईन ,जिला परिषद , सिटी सेंटर के पास नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाएगी। साथ ही आवंटित दुकानदार वेंडिंग जोन में अपनी दूकान नहीं लगाते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दूसरे दूकानदारो को दे दिया जाएगा और सड़क किनारे वेंडिंग जोन पर दुकान लगाने वालों से जुर्माना भी वसुला जाएगा । नगर निगम हर संभव प्रयास कर रही है।