वेडलॉक ग्रीन्स में अब नहीं मिलेगा पेड आइसोलेशन, किंग्स रिजॉर्ट में रहेगा जारी
कोरोनावायरस के एसिंप्टोमेटिक व्यक्ति को पेड आइसोलेशन की सुविधा अब केवल किंग्स रिजॉर्ट में मिलेगी। वेडलॉक ग्रीन्स के अनुरोध पर उसे पेड आइसोलेशन सेंटर के कार्य से मुक्त किया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने कहा कि वेडलॉक प्रबंधन ने संस्थान को आइसोलेशन सेंटर के कार्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। इसलिए अब किसी नए मरीज को इलाज के लिए वहां भर्ती नहीं लिया जाएगा। परंतु वर्तमान में भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने तक तय निर्देशानुसार आइसोलेशन जारी रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि वेडलॉक ग्रीन्स एवं किंग रिजॉर्ट को 30 सितंबर तक आइसोलेशन की अनुमति दी गई थी। किंग्स रिसोर्ट ने अवधि विस्तार का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर अवधि विस्तार की अनुमति दी गई है।
उन्होंने कहा कि दोनों ने अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक किया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उनके कार्यों की सराहना करता है।