वैक्सीनेशन सेंटरों में अव्यवस्था का आलम

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

झारखंड राज्य के सभी जिलों में जहाँ एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी दिखाई पड़ रही वहीँ दूसरी ओर लोगों द्वारा लापरवाही अपने चरम पर पहुंच रही है। ऐसा लग रहा है कि कोरोना कुछ है ही नहीं। चाहे वो मार्केट, हाट हो, फुटपाथ पर ठेले खोमचे वाले हों या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर लोगों को कोरोना का भय रहा ही नहीं। लोगों ने मास्क पहनना ही छोड़ दिया है। अगर कुछ लोग पहन भी रहे हैं तो उनका मास्क गर्दन में रहता है। सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि वैक्सीनेशन सेंटरों में भी सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और न ही सही तरीके से कोविड19 के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। हर जगह अव्यवस्था का आलम है। हालांकि कई वैक्सीनेशन सेंटरों में व्यवस्था अच्छी है।
धनबाद के बलियापुर के करमाटांड के वैक्सीनेशन कैंप में अव्यवस्था का आलम था जहाँ उसे व्यवस्थित करने के लिए कोई जिम्मेवार नहीं था। शहर के जगजीवन नगर वैक्सीनेशन सेंटर में भी अव्यवस्था की स्थिति रहती है। जिला स्वास्थ्य विभाग को सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविड19 के गाइडलाइन का समुचित पालन कराने की जरूरत है ताकि कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए हम प्रेरित होते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed