वैक्सीन आने तक बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोलने हेतु प्रधानमंत्री को ट्वीट एवं पत्र लिखकर की अपील
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश में एक ओर जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, प्रतिदिन लगभग एक लाख मरीज मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूरे देश में स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है। हालांकि कक्षा नौ से बारहवीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे पर कोविड का संक्रमण तो किसी में भी हो सकता है और अगर बच्चे को हो गया तो पूरा परिवार ही चपेट में आ जायेगा। इसी को देखते हुए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष, मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड एवं शिक्षा मंत्री झारखंड को ट्वीट कर एवं पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने वर्तमान समय में स्कूलों को न खोलने देने की अपील की है। उन्होंने वैक्सीन आने तक बच्चों के लिए किसी भी सुरत में स्कूलों को खोलने से परहेज करने की गुजारिश की है।