व्यवसायियों की मांग को लेकर जामताडा विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

झारखंड राज्य में कपड़े एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े वैसे लोगों की व्यथा जिनकी दुकानों को खोलने की अनुमति अनलाॅक वन में नहीं दी गई है उनकी मांगों को लेकर आज जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर जामताडा जिला सहित झारखंड राज्य के कपड़ा एवं जूता व्यवसायियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि झारखंड में विगत 22 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बाद व्यापारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। राज्य सरकार द्वारा एक जून से अनलॉक 01 में भी कपड़ा एवं जूता व्यापारियों को प्रतिष्ठान खोलने का आदेश नहीं दिया गया जबकि लगभग सभी अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को छूट दी गई है । आज व्यापारियों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है और उन्हें परिवार के खर्च के साथ-साथ कर्मचारियों को पेमेंट ,बिजली बिल, बैंक के ब्याज वगैरह भी देना पड़ रहा है। 75 दिनों से दुकानों के बंद रहने के कारण कपड़ा एवं अन्य सामान भी खराब हो रहा है । महाजन भी अपना बकाया रकम के लिए दबाव बना रहा है। डा. इरफान अंसारी जी ने कहा कि जिस प्रकार हमारे पड़ोसी राज्य बिहार ,बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश दिया गया है उसी प्रकार झारखंड में भी सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए खोलने का आदेश देना चाहिए। इससे व्यवसायी वर्ग में भी एक सकारात्मक संदेश जायेगा।
माननीय मुख्यमंत्री ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि वे मामले पर सरकार की नज़र है । माननीय मुख्यमंत्री जी ने व्यापारी वर्ग को भी संयम से रहते हुए अपनी बातों को रखें तथा किसी भी तरह से आंदोलन रूपी विरोध न करें । हेमंत सरकार हर मामले को गंभीरता से ले रही है ।से कहूंगा कि वह लोग अपनी बातों को सही ढंग से रखें ना की किसी आंदोलन में जाएं। हेमंत सरकार हर मामले को गंभीरता से ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *