व्यवसायियों को प्रोफेशनल टैक्स के दायरे से दूर रखने के लिये मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड में व्यवसाय करने वाले लोगों को कई तरह के टैक्स देने के लिए हमेशा मजबूर किया गया है। नगर निगम के द्वारा ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए सभी को बाध्य किया जाता है। साथ ही साथ अब सफाई के लिए यूजर चार्ज लेना भी शुरू किया गया है जिसमें अनियमितता को देखते हुए विरोध भी किया जा रहा है। अब ऐसे में पिछले कुछ सालों से झारखंड प्रोफेशनल टैक्स देने के लिए व्यापारियों को भी बाध्य किया जा रहा है। इसके लिए भी विभिन्न स्तर पर विरोध भी किया गया है और अभी भी जारी है।
आज व्यवसायियों के प्रोफेशनल टैक्स को पूरी तरह से हटाने के लिए बैंक मोड़ चैंबर के सचिव श्री प्रमोद गोयल ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सहित झारखंड के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव एवं धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा को ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों पर कई तरह के टैक्स का दायित्व रहता है, इसलिए प्रोफेशनल टैक्स से उन्हें अलग रखा जाये।