शक्ति मंदिर कमिटि ने बाल सुधार गृह में 55 श्रीमदभागवत गीता भेंट की

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शक्ति मंदिर कमिटी के द्वारा 28.07.2021 को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह के बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु 55 प्रति श्रीमदभागवत गीता प्रदान किया गया। बच्चा जेल में अल्पवयस्क बच्चे नादानी के वजह से अपराध की दिशा की ओर अग्रसर हो जाते हैं और पकडे जाने पर उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जाता है। वहाँ यदि उनके मानसिक दशा को नहीं सुधार जाय तो उनके वर्तमान के साथ साथ भविष्य भी बर्बाद हो जाता है। उनकी स्थिति को ध्यान में रखकर वहाँ पर तैनात इंस्पेक्टर श्री अमरनाथ झा जी ने बच्चों के रूचि के अनुसार उन्हें विभिन्न धर्म ग्रंथो को पढाकर उनके भविष्य को सुधारने का प्रयास किया है। इसी क्रम में उन्होंने मंदिर कमिटी से भी संम्पर्क किया। उनके नेक इरादे से प्रभावित हो कर उन्हें श्रीमदभागवत गीता की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई ।

इस अवसर पर मंदिर के उपाध्यक्ष श्री राजीव सचदेव, सचिव श्री अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव श्री सुरेन्द्र अरोड़ा, प्रबंधक श्री ब्रजेश मिश्र, उप प्रबंधक श्री गौरव अरोड़ा उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *