शक्ति मंदिर माता रानी के दर्शन हेतु सख्त निर्देशों का पालन करना होगा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों के पट खुलने से भक्तों में उत्साह है वहीं मंदिर समिति के लोगों को मंदिर परिसर में निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धांलुओं को दर्शन कराना एक चैलेंज भी है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद की शक्ति मंदिर में माता रानी के नवरात्रों को लेकर शक्ति मंदिर समिति की आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री एस पी सोंधि ने की। बैठक में समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी भक्तों को सुरक्षित दर्शन कराना पहली प्राथमिकता होगी । पहले नवरात्र से सुबह मंगला आरती के बाद प्रातः 5.45 बजे भक्तों के दर्शन के लिये पट्ट खोल दिए जाएंगे l मंगला आरती के बाद पन्द्रह -पन्द्रह मिनट के पाँच सलाॅट बनाये गये है। प्रत्येक सलाॅट मे पचास पचास भक्तों को दर्शन कराये जायेंगे l सुबह 7 बजे से 7.30 बजे तक आरती होगी l 7.45 से 10.45 बजे तक 15 – 15 मिनट के अंदर पचास पचास भक्तों को बारह स्लाॅट मे दर्शन कराये जायेंगे l 11 बजे से आरती होगी एवं 11.30 बजे पट्ट बन्द कर दिये जायेंगे।
शाम 4 बजे से दर्शन प्रारम्भ होकर 6 बजे तक पचास पचास के 8 स्लाॅट बनाये जायेंगे। शाम 6 बजे आरती 6.45 बजे से पुनः माँ के दर्शन पचास पचास के छह स्लाॅट l रात्रि 8 .30 बजे से शयन आरती एवं फिर पट्ट बन्द l
भक्तों को माता के दर्शन के लिये आधार कार्ड की फ़ोटो कापी के साथ अग्रिम बुकिंग करनी होगी जो बिल्कुल निशुल्क होगी l
भक्तों को दर्शन कूपन मे दिये गये दिन एवं समय मे ही दर्शन के लिये आना होगा l
भक्तों को सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने जुते चप्पल गाड़ी मे या अपनी निगरानी मे रखने होंगे ।
सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए मन्दिर मे फ़ुल, प्रसाद , पूजा सामग्री लेकर आना मना है l मास्क एवं सोशल डिसटेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा l
दर्शन कूपन की अग्रिम बुकिंग करने वालें भक्तों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें उनकी सुविधा अनुसार दर्शन करने का समय एवं दिन उनके मन मुताबिक मिलेगा l
उनके कूपन पर दर्शाये गये समय मे सीधे मन्दिर मे प्रवेश मिलेगा एवं वो भीड़ भाड़ से भी बचेंगे l
आरती के समय दर्शन लाइन को रोक दिया जायेगा l
मन्दिर परिसर मे सेनेटाईज़र, थर्मल स्केनर की पुरी व्यवस्था रहेगी।
शक्ति मंदिर समिति के संयुक्त सचिव श्री सुरेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि लाॅकडाउन के बाद जबसे मन्दिर के पट्ट खुलें हैं सभी भक्तजन ग़ाइडलाइन का पुरा पालन करते हुए दर्शन कर रहे हैं । पुरी शक्ति मन्दिर कमिटी उनका आभार व्यक्त करती है और माँ के नवरात्रों मे सहयोग की अपील करती है l
आज की बैठक मे संरक्षक सर्वश्री आई एम मेनन, , उपाध्यक्ष राजीव सचदेव,उपाध्यक्ष सोम नाथ पुर्थी,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र ठक्कर, अशोक भसिन, अनिलदत बाली एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे l