शक्ति मंदिर समिति एवं एकल विधालय के द्वारा कंबल वितरण किया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में एक शक्ति मन्दिर जो धनबाद में धार्मिक दायित्व को छोड़कर कई सामाजिक दायित्व भी निभाती है। आज इसी सिलसिले में कमिटी द्वारा एकल विद्यालय के सहयोग से कल्याणपुर गांव मे जाकर ज़रूरत मंद ग्रामीणों के बीच 131 कम्बलों का वितरण क़िया l श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर प्रत्येक वर्ष सर्दियों के आते ही ग्रामीणों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम करती रही है l आज भी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उन्होंने कम्बल वितरण किया। मन्दिर परिसर मे अन्य जनसरोकार से जुड़े कार्य जैसे होमियोपैथी, ऐलोपैथी चिकित्सालय चल रहा है। धनबाद के जाने माने एक्कयुप्रेशर चिकित्सक गुरु श्री अरुण गुजराल के नेतृत्व मे प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक चलाया जाता है l यह जानकारी शक्ति मंदिर समिति के संयुक्त सचिव श्री सुरेन्द्र अरोड़ा ने दी। उन्होंने सभी धनबाद वासियों से आग्रह किय है कि इन निशुल्क सेवाओं का लाभ उठायें l कम्बल वितरण कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष श्री सोमनाथ प्रूथी, कोषाध्यक्ष श्री विपिन अरोड़ा,कार्यकारिणी सदस्य श्री विनोद आहूजा, उप प्रबंधक श्री गौरव अरोड़ा एवं एकल विद्यालय से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *