शक्ति मंदिर समिति के द्वारा दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से माता रानी का आशीर्वाद लें
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे झारखंड में केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए खोलने का आदेश दिया गया है। हालांकि दुसरे राज्यों में अनलाॅक -4 में ही धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया था।
धनबाद में शक्ति मन्दिर मे भक्तों को कोरोना काल मे सुरक्षित दर्शन कराना मन्दिर कमिटी की पहली प्राथमिकता है। यह कहना है शक्ति मंदिर समिति के सचिव श्री सुरेन्द्र अरोड़ा जी का। उनका कहना है कि भक्तों की सुविधा हेतु दर्शन कूपन की व्यवस्था की गई है। जिन भक्तों को माता के दर्शन करने हैं वो एक दिन पहले मन्दिर गेट पर बने कूपन काऊंटर पर अपने समय अनुसार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । उन्हें दूसरे दिन माता के मन्दिर मे उनके द्वारा कूपन मे दिये गये समय पर सीधा प्रवेश मिलेगा l इससे श्रद्धालुओं के समय की बचत होगी एवं सोशल डिसटेंसिंग के पालन मे भी सहयोग मिलेगा l राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रसाद एवं फ़ुल लाना मना है l मास्क का उपयोग अनिवार्य है l श्री सुरेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि भक्तों को थोड़ी परेशानी ज़रूर होगी लेकिन गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों , सेवादारों, कर्मचारियों एवं प्रबन्धन मे लगे सदस्यों को भी सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी मन्दिर कमिटी की प्राथमिकता है l उन्होंने सभी भक्तों से पुनःआग्रह किया है कि दर्शन कूपन के लिये अग्रिम निबंधन की सुविधा का लाभ अवश्य उठायें l