शक्ति मंदिर समिति के द्वारा सरगी वितरण का कार्यक्रम 03-11-2020 को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ हर मजहब के लोग सभी त्योहारों को सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मना रहे हैं। ऐसे में ही
शक्ति मन्दिर में प्रत्येक वर्ष महिलाओं के महान पर्व करवा चौथ पर मन्दिर द्वारा सरगी वितरण एवं कथा का आयोजन किया जाता है l इस बार कोरोना को देखते हुए सोशल डिसटेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मन्दिर कमिटी द्वारा चार नवम्बर को होने वाले करवा चौथ व्रत की कथा मन्दिर प्रांगण मे नहीं करने का निर्णय लिया गया l इस बार मन्दिर द्वारा सोशल डिसटेंसिंग के साथ सिर्फ़ सरगी वितरण की जाएगी l सभी महिलाओं से आग्रह है कोरोना काल को देखते हुए अपने को सुरक्षित रखते हुए घरों मे कथा का आयोजन करें l गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरगी के लिए कूपन 51/- रूपये दान स्वरुप लेकर मन्दिर परिसर के द्वार पर दिया जा रहा है l सभी से आग्रह है कि मास्क लगायें एवं सोशल डिसटेंस का पालन अवश्य करें l यह जानकारी शक्ति मंदिर समिति के संयुक्त सचिव श्री सुरेन्द्र अरोड़ा ने दी।