शक्ति मंदिर समिति के द्वारा नववर्ष पर ऑनलाइन बुकिंग से प्रवेश,आज से बुकिंग शुरू
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद शहर के शक्ति मंदिर में नववर्ष पर लोगों को अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर आशीर्वाद लेना अपना सौभाग्य समझते हैं। ऐसे में शक्ति मंदिर समिति के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करना एक चुनौती भी हो जाती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह जिम्मेवारी और भी बढ गयी है।
आज इसी सिलसिले में शक्ति मंदिर की कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष श्री एस पी सोंधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें दो प्रमुख निर्णय लिये गये जिसमें
21 फरवरी 2021 को शक्ति मंदिर परिसर में पाँच कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया है l वहीं 01-01-2021 नव वर्ष पर मंदिर में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मातारानी के दर्शन के लिये ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था आज से चालू की जाएगी। जो भक्तजन नव वर्ष पर माता के दर्शन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन दर्शन कूपन अपनी सुविधा अनुसार समय का चयन करते हुए बुक कर पाएंगे। उन्हें दर्शन के लिये सीधा प्रवेश मिलेगा। सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तजन मास्क लगाकर एव सोशल डिस्पेन्सिंग का पालन करते हुए दर्शन करेंगे l आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव श्री अरुण भण्डारी, संरक्षक श्री आइ एम मेनन, उपाध्यक्ष श्री राजीव सचदेव, उपाध्यक्ष श्री सोमनाथ प्रूथी, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र अरोड़ा , कोषाध्यक्ष श्री बिपिन अरोड़ा,सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र ठक्कर, श्री साकेत साहनी,श्री अशोक भसीन एवं श्री विनोद आहूजा उपस्थित थे।